Posts

Showing posts from November, 2021

UP Election 2022 से पहले Akhilesh Yadav को भाए जिन्ना BJP ने लिया आड़े हाथों

 Samajwadi Party UP Election से पहले ही BJP के निशाने पर आ गई है । दरअसल Akhilesh Yadav ने Hardoi में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करते हुए जिन्ना का भी नाम ले लिया जिससे BJP भड़क गई । Akhilesh Yadav के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में शोर मचन तय था और हुआ भी ऐसा ही । BJP के नेताओ ने समाजवादी पार्टी पर देश विरोधी होने का आरोप लगाया तो वही सपा की तरफ से भी पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला गया  Samajwadi Party के राष्ट्रिय अध्यक्ष जनपद हरदोई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा की " सरदार पटेल जी गांधी जी और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले और देश को आजादी दिलाई" इस बयान के आने के बाद से ही लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है । इस बयान से किसे कितना फायदा और नुकसान ये तो आने वाला समय ही बताएगा